उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने प्रधानमंत्री मोदी को “ब्रेकिंग द बैरियर, रीचिंग आउट टु पीपुल” नामक ओड़िशा राजभवन की कॉफी टेबल बुक सौंपी
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने प्रधानमंत्री मोदी को ओड़िशा राजभवन में महाप्रभु जगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र और सुभद्रा माता की प्रतिकृति भेंट की। साथ ही “ब्रेकिंग द बैरियर, रीचिंग आउट टु पीपुल” नामक ओड़िशा राजभवन की कॉफी टेबल बुक सौंपी।
महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने कहा महाप्रभु प्रधानमंत्री के यश एवं कीर्ति में और वृद्धि करें, उनके नेतृत्व में हमारा भारत विश्वगुरु एवं विकसित बनें, यह कामना की।