शराब माफियाओं की खैर नहीं एक्शन में थानेदार राजीव कुमार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आदित्यपुर: रविवार देर रात एसपी को मिले गुप्त रूप पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने शराब माफिया शिवा मंडल सांपड़ा स्थित ठिकाने पर दबिश दी. जहां अवैध महुआ शराब की भट्टी देखते ही पुलिस कर्मी उसपर टूट पड़े और करीब तीन घंटे की कार्रवाई कर पूरे भट्ठी को ध्वस्त कर करीब एक हजार लीटर तैयार महुआ शराब जप्त किया. वहीं हजारों किलो जावा मौके पर ही विनिष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने शिवा के ठिकाने से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया है. उसके बाद पुलिस ने शिवा के घर पर भी दबिश दी
मगर शातिर शिवा पुलिस को चकमा देकर आधी रात को अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. यहां से पुलिस ने एक ट्रेक्टर जप्त किया जिसे अपने साथ थाने लेकर पहुंची. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि किसी कीमत पर इलाके में अवैध नशे के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. शिवा मंडल अभी हाल में ही जेल गया था. जेल से छूटते ही उसने फिर से अवैध शराब का कारोबार शुरू कर दिया था. मगर अब वह दुबारा ऐसा नहीं कर सकेगा. पुलिस की नजर उसकी गतिविधियों पर रहेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे गिरफ़्तार किया जाएगा.