दीनदयाल सेवा संघ के तत्वाधान में ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा के खिलाफ नुक्कड़ सभा
दीनदयाल सेवा संघ के तत्वाधान में ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा के खिलाफ संकल्प से सिद्धि महा अभियान के तहत मानगो गोलचक्कर पर अमर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा के सामने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता दीनदयाल सेवा संघ के अध्यक्ष शशिकांत सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सतीश मुखी एवं अंशुल कुमार ने किया ।
नुक्कड़ सभा में उपस्थित मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य सह बार काउंसिल ऑफ झारखंड के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला ,जाने-माने समाजसेवी शिव शंकर सिंह , भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निशांत कुमार , क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री राजीव कुमार , भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोनू ठाकुर जी आदि ने वर्तमान में टाटानगर में चल रहे एवम बांग्लादेश की धरती से संचालित हो रही ब्राउन शुगर एवं नशीली दवा के कारोबार पर गहरी चिंता व्यक्त किया।
वक्ताओं ने साफ साफ शब्दों में युवाओं का आवाहन किया की समय रहते अगर चेतन जागृत नहीं हुई तो आने वाला समय शासन प्रशासन से लेकर समाज के लिए बड़ा ही दुखदाई होने वाला है ।हमें इस बात की जरूरत है अपने पड़ोस में ,अपने परिवार में, अपने मोहल्ला में ,अपने खेल के मैदान में, अपने महाविद्यालय में ब्राउन शुगर एवम नशीली दवा से होने वाले नुकसान पर चर्चा परिचर्चा करने की जरूरत है ।
जमशेदपुर के युवाओं की यौवन को समाप्त करने पर यह ब्राउन शुगर के तस्कर एवं नशीली दवा के कारोबारी लगे हुए हैं। आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ सभा में ही पत्रक भी दिया गया।
इस नुक्कड़ सभा को सफल बनाने में संघ के विकास सिंह , अंकुश मिश्रा, अभिषेक यादव, आशीष वर्मा, रंजन सिंह, सचिन, बापी मंडल, मोटू सिंह सरदार, संतोष शर्मा, अमित मंडल, प्रियांशु मिश्रा, नीरज मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह, चंदन कुमार, सुमित कुमार, सुरज शर्मा, हनी परिहार, संतोष पाण्डेय, पीयूष पराशर, अमृत चौधरी, वीर सिंह ,मुकेश कुमार, पिंटू सिंह, रविंदर कुमार ,राजेश कुमार राय ,काजल चौधरी ,तन्मय झा, संजय सिंह, राकेश दूबे , सतीश कुमार आदि युवा साथीगण उपस्थित थे। सभा का धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष झा ने किया।