कोरोना गाईड लाइन की आड मे हिन्दुओं के धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास न करे जिला प्रशासन: राकेश सिंह
भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री श्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर कहा कोरोना गाईड लाइन की आड मे हिन्दुओं के धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास न करे जिला प्रशासन
राज्य सरकार एवं जमशेदपुरजिला प्रशासन हिंदुओं की आस्था के साथ, कोरोना गाइड लाईन के अनुपालन के आड मे खिलवाड़ करने का प्रयास न करे,और ये बताये की जो फूर्ति और चुस्ती आज माँ की मूर्ति को घेरने बाधने और विलीन करने के उपायो मे दिखा रहा है प्रशासन वो चुस्ती फूर्ति और मुस्तैदी मुर्ती निर्माण के शुरू मे ही दिखाते तो आज ये नौबत नही आती ।
हिंदुओं की आस्था के खिलाफ जिला प्रशासन इस पंडाल को हटाकर मूर्ति का विसर्जन करवाना चाह रही है, वह भी जब मां का एक स्वरूप दिखने लगा है तब, एक तरफ जहां सरकार के मंत्री का बयान आता है की यहां पूजा होगी, वही दूसरी ओर मंत्रीजी के बयान के बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पंडाल को हटाने का प्रयास हुआ है। इस प्रकार दोहरी धार्मिक राजनीतिक करण का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है। भारतीय जनता पार्टी पूरे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह मांग कर रही है कि इस पूजा पंडाल में पूजा नहीं होगा परंतु नवरात्रि से पहले हटाने भी नहीं दिया जाएगा विजयदशमी के बाद इनकी पूरी विधि विधान से कमेटी विसर्जित करेगी या अगले साल भव्य मूर्ति की पूजा होगी।
अगर प्रशासन आस्था से खिलवाड कर जोर, जबरदस्ती का प्रयास किया गया तो जन आंदोलन होगा,इसी निर्णय के साथ जिला प्रशासन से भी एवं लोकल प्रशासन से भी यही डिमांड किया गया तथा प्रशासन की मौजूदगी में पूर्व की भांति वैसे ही पंडाल को बना दिया गया जैसे प्रशासन उसे हटाई थी। इस पूरे आंदोलन के निमित्त भाजपा के महामंत्री राकेश सिंह जी, मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार जी, महामंत्री नारायण जी,सोन ठाकुर जी, अधिवक्ता रवि ठाकुर जी, हिंदू संगठनों से चिंटू सिंह जी, सुखदेव सिंह जी, संजय रजक जी, राहुल तिवारी जी, दीपक नाग जी, सत्येंद्र जी, इस पूजा कमेटी के महासचिव जयदीप वर्मा जी, भाजपा सोनारी मंडल के पदाधिकारी गण एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गण आदि उपस्थित हुये।।
प्रतिमा की पूजा नही होना अपशगुन: अजय
झारखंड राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में दुर्गोत्सव में मनाए जाने को लेकर जारी किए गए गाइड लाइन को लेकर जमशेदपुर के सोनारी स्थित रॉकी मैदान में बनाये जा रहे 24 फुट की प्रतिमा पर जिला प्रसाशन द्वारा रोक लगाए जाने का विरोध विश्व हिंदू परिषद ने जताया है , विहिप के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा है कि उक्त स्थान पर माता की प्रतिमा का निर्माण कार्य 3 माह पहले से चल रही है और कोरोना में दुर्गोत्सव को लेकर सरकार ने 10 दिनों पहले गाइड लाइन जारी किया है, ऐसे ने प्रतिमा पूर्ण रूप से बनकर तैयार है और केवल माता का श्रृंगार ही बाकी है, ऐसे में प्रतिमा की पूजा नही होना अपशगुन होता है साथ ही इससे हिन्दू समाज की भावनाएं भी आहत हो रही है, वैसे जिला प्रसाशन ने सरकार के गाइड लाइन के तहत जिले भर में पांच फीट की प्रतिमा का नियम लागू किया है, जबकि विहिप के अनुसार प्रतिमा की ऊंचाई ज्यादा होने से कोरोना नही फैलता है , जिला प्रसाशन को इस बात को समझनी चाहिए और माता की मूर्ति की पूजा को रोकना नही चाहिए, इन्होंने अपील की है कि जिला प्रसाशन इस बात को गंभीरता से लेकर हिन्दू भावनाओं की कद्र करते हुए इसके लिए इज़ाज़त दें ताकि शांतिपूर्ण माहौल में शहर में दुर्गोत्सव को संपन्न करवाया जा सके ।