जमशेदपुर,18 जनवरी,मारवाडी सम्मेलन भालूबासा और श्याम भक्त मंडल की बैठक कार्यलय में अध्यक्ष श्री मुरारी अग्रवाल और पंकज छवाछरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पूर्वी सिंहभूम मारवाडी सम्मेलन के चुनाव में पवन अग्रवाल की दावेदारी और चुनाव में जीत की योजना बनाई गई। तय हुआ कि 20 तारीख को पवन अग्रवाल का नामांकन कराया जाएगा,इस हेतु हर शहर के हर शाखा से समाज के लोगो को आमंत्रित किया
जाएगा,संध्या 4 बजे मुरारी होटल बाराद्वारी में एकत्रीकरण होगा वहाँ से सारे लोग चुनाव अधिकारी के कार्यलय मानगो जा कर नामांकन करेंगे। पवन ने लोगो से आग्रह किया कि पिछले पच्चीस सालो से किये गए कार्यो की जानकारी समाज के सामने रखने की आवश्यकता है हर ब्यक्ति से ब्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाए,एक टीम वर्क की भावना से समाज के विकास और उन्न्नति के लिए सभी मिलकर काम करेंगे तो समाज को इसका लाफ़ प्राप्त होगा। मंडल और शाखा के सदशयो ने रणनीति बनाई की जिस ब्यक्ति ने लंबे कालखंड से समाज की कामो में पूरी ऊर्जा से काम किया है ऐसे को
समाज अपना समर्थन देगा न कि पैराशूट वाले लोगो को। जमीन से जुड़ा ब्यक्ति ही समाज का भला कर सकता है। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही आगामी कार्ययोजना की घोषणा की जाएगी ताकि एक विजन समाज के सामने प्रस्तुत किया जा सके। जनसंपर्क के दौरान यह प्रयाश होगा कि हर समाज बांधवो की भी राय ली जाए कि किस बिंदु पर पहले कार्य किया जाना चाहिए। प्रयाश होगा कि शहर के सभी प्रमुख लोगों की एक संमिति बनाकर समाज की जरूरत के हिसाब से किये जाने वाले कार्यो की प्रथमिकता तय कर कार्यो की सुरुआत हो जिसमें पूरे समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। अन्यं काफी विषयो पर चर्चा की गई। अंत मे मारवाडी समेलन भालूबासा शाखा के सचिव मालीराम अग्रवाल ने बाबा श्याम के जयकारे के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया।
बैठक में रामावतार बेगराजक, राजेश नरेडी,पवन अग्रवाल C A, गगन रस्तोगी,कमलेश अग्रवाल, विमल अग्रवाल, मनोज खेमका, सुरज्ञान अग्रवाल, संजय मोदी,बजरंग केवलका,शीतल अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, रतन अग्रवाल,विवेक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
Nomination will be done on 20th with the people of the society, there is a lot of support from the society…Pawan