नीरज सिंह ने कदमा में बांटा 650 आयुष्मान कार्ड
संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कदमा मंडल स्थित शास्त्रीनगर तरुण संघ प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा 650 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। आज इस आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह में भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री नीरज सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और बतौर अतिथि भाजपा कदमा के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद, महामंत्री मनीष पांडेय, तरुण संघ के महासचिव के.पी सिंह मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कदमा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्विपाल बिस्वास ने किया।
सभी अतिथियों ने मंच से नीरज सिंह की तारीफ करते हुए उनके द्वारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में किये जा रहे सेवा कार्यों को बेहतरीन बताया। नीरज सिंह ने अपने सबोधन में झारखण्ड की मौजूदा झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार और इसके मंत्री केवल अपनी झोली भरने में लगे हुए।
*आज हम मंत्री बन्ना गुप्ता के गृह मंडल में खड़े हैं इस मंडल के ऐलइऐड दुर्गापूजा जो कदमा का सबसे पुराना दुर्गा पूजा स्थान था यहाँ पूजा 90 सालों से होता आ रही थी। मंत्री जी ने टाटा स्टील से बंगला के बदले उस मैदान की सौदाबाजी कर उस स्थान की घेराबंदी करवा दी । नीरज सिंह ने कहा की मंत्री जी जो स्वस्थ विभाग के मंत्री हैं अपने गृह विधानसभा के एक एमजीएम अस्पताल को नही ठीक करवा सके। पूरे झारखंड में स्वस्थ व्यवस्था मंत्री जी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। इसी एम जी एम अस्पताल में इलाज के आभाव में मां के गर्भ में ही नवजात की मृत्यु हो जा रही है। नैतिकता के आधार पर मंत्री जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।*
श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश में चलाये जा रहे कई कल्याणकारी योजनाएं जानकारी देते हुए कहा की आयुष्मान योजना बहुत ही लाभकारी योजना है यह योजना हर एक व्यक्ति को ₹5लाख तक के इलाज की गारंटी देता है। साथ हीं पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना के साथ ही साथ महिलाओं को सम्मान देते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं को राजनीती में भी 33% आरक्षण दिया है जो की एक ऐतिहासिक कदम है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह, तारक मुखर्जी, स्वपन दास, अजित सिंह, रमेश राय, अनुज चौधरी, आशीष सिंह,माधव सिंह,संजीव सिंह, के.पी. सिंह, विश्वजीत सिंह, सूरज जायसवाल,राजन नायक,उमेश ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे।