ईस्ट प्लांट बस्ती मे आगामी 29 मार्च से नौ कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का होगा आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के ईस्ट प्लांट बस्ती मे आगामी 29 मार्च से नौ कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा है, जिसमे श्रीमद भागवद एवं श्री राम कथा का आयोजन होना है, इसकी जानकारी आयोजन समिति के द्वारा एक वार्ता के दौरान दी गई, आयोजन समिति के अनुसार 10 मार्च को ध्वजारोहन किया जायेगा जिसके उपरांत 29 मार्च से अनुष्ठान प्रारम्भ होगा जो 5 अप्रैल को भंडारे के साथ समाप्त होगा,
अनुष्ठान के दौरान बनारस से आये तपोमूर्ति तृड़ंडीस्वनी संत सुन्दर राज समेत संतों द्वारा कथा वाचन किया जायेगा, जगत कल्याण हेतु पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है जो आगे भी हर वर्ष जारी रहेगा.
पत्रकार वार्ता में राजेश कुमार झा महासचिव, कोषाध्यक्ष बिनोद शाही, गंगाधर पांडे, यज्ञ प्रभारी कुलवंत सिंह बंटी, प्रदीप कुमार झा, प्रदीप कुमार मलिक ,राज किशोर शाही, मनोज श्रीवास्तव, मोहन चौबे, दुर्गा राव, संतोष ठाकुर, संजय जी, अनमोल सिंह, जवाहर प्रसाद संजीव पांडे, राम सूरत राम, ब्यूटी तिवारी, अधिवक्ता विनीता मिश्रा , रिपु शर्मा, मुन्ना चौबे, प्रीति सिंह ने अपनी बातों को रखा