मुकेश कुमार
बरौनी, बेगूसराय : वीरपुर में बालू लोड-अनलोड करने के क्रम में गंभीर रूप से घायल मजदूर बीहट नगर परिषद के असुरारी वार्ड-8 निवासी चंद्रदेव यादव के करीब 43 वर्षीय पुत्र ललन यादव की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर गुरूवार की सुबह शव को बरौनी प्रखंड मुख्यालय के समीप मोती चौक पर रख कर एन एच-28 को जाम कर दिया। लोगों ने बताया कि मृतक को दो लड़की और एक लड़का है,जिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी रीना देवी द्वारा वीरपुर थाना में कांड संख्या-66/23 के तहत ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।
घटना के सबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक ललन यादव रोज की तरह 7 मई दिन रविवार को बालू लोड अनलोड करने ट्रक बीआर-53सी/8208 पर वीरपुर पंचमुखी पुल चौक स्थित बबन सिंह के डिपो पर गया था। जहां बालू लोड-अनलोड करने के दौरान ट्रक को बैक करने में पटरा उसके सिर पर गिर गया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल बरौनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उसकी स्थिति को देखते हुए उसे बुधवार को बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया गया.जहां एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान शाम में उसकी मौत हो गयी.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सुबह एन एच-28 पर शव रखकर सड़क कर दिया जाम—–
घटना से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने दोषी ट्रक चालक पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव को एन एच-28 पर रख कर गुरूवार की सुबह सड़क जाम कर दिया।
देखते ही देखते एन एच सड़क के दोनों तरफ और अवध तिरहूत रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मामले की जानकारी मिलते ही तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह,बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी,बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह,जदयू प्रख़ड अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह,पार्षद अशोक कुमार सिंह,पार्षद प्रतिनिधि शशि पाल,सुनील विकास कुमार मुकेश कुमार सिंह कुमार,दीपक सिंह सहित बरौनी थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार सहित अन्य लोगों ने काफी समझा बुझा कर करीब दो घंटा बाद जाम को समाप्त कराया। मृतक की पत्नी रीना देवी को तत्काल बरौनी बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार की राशि का चेक दिया।