बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अनूप पांडे के नेतृत्व में वर्तमान हेमंत सरकार के विरोध में वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। भाजयुमो द्वारा वर्तमान हेमंत सरकार के जनविरोधी नीति, भ्रष्टाचार, स्थानीय नीति, बेरोजगारी , पारा शिक्षकों के साथ उचित न्याय नहीं होना,युवाओं को रोजगार नहीं देने के विरोध और तुष्टीकरण नीति के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन झारखंड सरकार के द्वारा गलत स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति, भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार , पारा शिक्षकों के साथ उचित न्याय नहीं करने के विरोध में भाजयुमो के तत्वधान में वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर सुभाष चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। महागठबंधन सरकार ने आम जनों को झांसे में लाकर और झारखंडीयों को बरगला कर सत्ता हथियाने का काम किया है। सत्ता में आने के बाद सरकार ने राज्य के लोगों को ठगने का काम किया हैं। श्री मंडल ने कहा कि वर्तमान जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने लगातार हिंदू सभ्यता संस्कृति और आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम किया हैं। विधायक के कार्यकाल में गौ हत्या ,गौ तस्करी ,लव जिहाद धर्मांतरण जैसे अनैतिक कार्यों को बढ़ावा मिला हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि जब से जामताड़ा का मौलाना इरफान अंसारी विधायक बना है, तब से उसकी मानसिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। इसे इलाज की जरूरत है ए सिर्फ हिंदुओं को बेवकूफ बनाने का काम कर रहा है इसके समय में लव जिहाद गौ तस्करी, गौ हत्या ,धर्मांतरण के मामले में काफी बढ़ोतरी हो गई है इतना विधानसभा में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ाकर अपने वोट बैंक बनाने का काम कर रहा है । जिला प्रशासन को बांग्लादेशियों को चिन्हित कर अविलंब बांग्लादेश भेजने का काम करना चाहिए झारखंड में गौ हत्या प्रतिबंध होने के बावजूद भी जामताड़ा विधानसभा में गौ हत्या जैसे मामले में काफी बढ़ोतरी हो गई है, इसका ताजा उदाहरण पबिया में देखने को मिला है। विधायक इरफान अंसारी मंदिरों में घुसकर हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहा है। मंदिर में घुसकर तिलक को मिटा कर हिंदू का वोट नहीं चाहिए कहना हिंदू धर्म और हिंदू समाज का अपमान है जिसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक इरफान अंसारी का विधानसभा में यह कहना कि आदिवासी कितना तेज कैसे हो गया है यह यह जो है आदिवासी समाज का अपमान है जो भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री सुमित शरण, भाजयुमो जिला महामंत्री चंदन राउत, सुकुमार सरखेल, दुबराज मंडल ,सुनील हांसदा सतीश सिंह, महेंद्र मंडल अर्जित मिश्रा, अशोक मंडल , नागेश्वर मंडल प्रदीप रावत ,ुप्रकाश चौधरी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।