Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News जमशेदपुर झारखंड

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    Nijam KhanBy Nijam KhanAugust 1, 2023No Comments12 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    *माननीय राष्ट्रपति से मिले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कहा झारखंड में बढ़े आदिवासियों पर अत्याचार*

    *केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर रेल, हवाई सेवा के विस्तार और साहेबगंज मल्टीमॉडल हब पर चर्चा की*
    *नई दिल्ली/रांची :* झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास में आज नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति महादेया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य में महिलाओं और आदिवासियों का अत्याचार बढ़ गए हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन चौपट होती जा रही है। राज्य में बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हर तरफ अराजकता की स्थिति बन गई है।
    इसके बाद नई दिल्ली में श्री दास ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इसमें उन्होंने बताया कि धालभूमगढ़ में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए वन विभाग की आपत्तियों और अड़चनों को दूर कर लिया गया है। कुछ कानूनी अड़चनें हैं, उन्हें दूर कर जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू करने का आग्रह किया। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहले ही बने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। इसपर श्री सिंधिया ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत तैयार दुमका, पलामू के चियांकी और बोकारो एयरपोर्ट से भी जल्द उड़ान शुरू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र विमान सेवा शुरू करने के लिए आश्वस्त किया।
    इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान उन्होंने टाटा-दानापुर एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर रेल मंत्री ने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही रांची-जमशेदपुर भाया कांड्रा होकर नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। इनके साथ ही पूर्वा एक्सप्रेस को रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह मार्ग से चलने, दुमका से नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का दुमका तक विस्तार, विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका से खोलने तथा दुमका-जामताड़ा नई रेल लाइन की मंजूरी का आग्रह किया। रेल मंत्री जी ने जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया।
    केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर से मुलाकात कर साहिबगंज में तैयार मल्टीमॉडल हब के दूसरे चरण का कार्य शीघ्रता से शुरू करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। श्री दास ने कहा कि इन कार्यों से संथाल समेत पूरे राज्य में विकास के द्वार खुलेंगे। राज्य का आर्थिक विकास तेज होगा और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। मंत्रियों से मुलाकातों के दौरान दुमका के सांसद श्री सुनील सोरेन भी उनके साथ उपस्थित थे।

    *सीतारामडेरा के श्याम कुंज अपार्टमेंट में लिफ्ट से गिरकर वृद्ध की मौत, जांच में जुटी पुलिस*

    जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत श्याम कुंज अपार्टमेंट में देवनगर निवासी मुंशीराम करुवा (60) लिफ्ट से गिरकर घायल हो गया. बताया जाता है कि लिफ्ट खराब थी और ऊपर की मंजिल से मुचीराम ने गेट खोला और अंदर कदम रखा तो वहां लिफ्ट नहीं थी और मुचीराम अंदर गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने जब उसे देखा तो लिफ्ट से निकालकर फौरन एमजीएम अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि मुचीराम करुवा बच्चों को ट्यूशन के लिए छोड़ने गया था. इसके बाद वापस घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. मुचीराम स्थानीय किसी स्क्रैप गोदाम में काम करते थे.

    जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की घटनाएं आम हो गई है जो लगातार अपने मंसूबे पर कामयाब होते नजर आ रहे हैं ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है जहां डी बी रोड माधुरी क्लॉथ स्टोर में चोरों ने दबिश देते हुए लगभग 1 लाख के कपड़ों पर हाथ साफ करते हुए दुकान के गल्ले में रखे 3 हज़ार नगद की चोरी कर चलते बने

    बागबेड़ा थाना अंतर्गत डीबी रोड मुख्य मार्ग स्थित माधुरी क्लॉथ स्टोर के मालिक मनोज गुप्ता सोमवार रात दुकान बंद कर घर चले गए सुबह दुकान से सटे होटल मालिक ने उनके दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी जब वे दुकान पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनके दुकान के शटर का दोनों ताला गायब है और कपड़े बिखरे पड़े हुए हैं दुकान के अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि दुकान के अंदर रखे लगभग 1 लाख के कपड़े व गल्ले में रखे 3 हज़ार रुपये पर हाथ साफ कर चोर चलते बने,वही जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मनोज गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में बागबेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है पुलिस आकर जाँच पड़ताल भी की पर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने की वजह से कुछ सुराग हाथ नही लगा

    मनोज गुप्ता पीड़ित दुकानदार

    दूसरी तरफ पुलिस ने जांच की बात कह कर इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया

    मणिपुर की घटना की निंदा करते हुए महागठबंधन इंडिया के बैनर तले महागठबंधन के तमाम सहयोगी पार्टियों द्वारा जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कार्य किया गया

    इस एकदिवसीय महा धरना में कांग्रेस जेएमएम सीपीआई सीपीएम तमाम महागठबंधन की सहयोगी पार्टी के प्रतिनिधि एकत्रित हुए, सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार का विरोध किया और मणिपुर की घटना पर मणिपुर सरकार व केंद्र सरकार को घेरने का काम किया, जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उस कारगिल युद्ध में अपनी सेवा दे चुके सेवानिवृत्त सूबेदार की पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है उन्होंने कहा कि आज पूरा मणिपुर जल रहा है पर देश के प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं देश के विभिन्न राज्यों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं उनको मणिपुर की घटना से किसी तरह का कोई सरोकार नहीं उन्होंने कहा यह आंदोलन महागठबंधन द्वारा तब तक चलता रहेगा जब तक पीड़ितों को न्याय ना मिल जाए

    श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के संयुक्त तत्वाधान में साकची स्थित अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया

    पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के द्वारा किया गया, जिसमें शहर के ही नहीं बल्कि दूर-दराज क्षेत्रों से जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वे पहुंचकर कृत्रिम अंग लगवा रहे है तीन दिवसीय यह शिविर 3 अगस्त तक चलेगा, आयोजन कर्ता के अनुसार शिविर का उद्देश्य है ऐसे लोगों के चेहरे पर खुशी लाना जिन्हें समाज अपने आप से अलग समझता हो उन्होंने कहा कि दिव्यांग महिला पुरुष इस कृत्रिम अंग को लगाकर एक सामान्य जीवन जी सकते हैं इस शिविर में करीब 400 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है और करीब 4 राज्यों के लोग इस शिविर में भाग लिए हैं बिहार बंगाल उड़ीसा और झारखंड से लो आकर अपना इलाज करवा रहे हैं

    *प्रिंस के दो गुर्गों को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंगदारी से वसूले गए आर्म्स और 60 हजार नकदी जब्त*
    धनबाद पुलिस द्वारा बार बार की जा रही अपील का असर वासेपुर के लफंगों पर नहीं पड़ रहा है और प्रिंस गैंग में कम उम्र के युवा लगातार जुड़कर अपना कैरियर तबाह कर रहे हैं । एक बार फिर से प्रिंस खान के दो गुर्गो गुड्डू और अरमान आलम को बैंकमोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय एंड टीम ने गिरफ्तार किया है।आरा मोड़ ब्रिज के नीचे से पकड़े गए दोनों अपराधियों की उम्र महज 19 वर्ष है और उनके पास से आर्म्स और 60 हजार नकदी भी बरामद हुआ है।अब तक इन लोगों ने किन किन लोगों से रंगदारी ली है पुलिस पता लगाने में जुटी है ।जब्त 60 हजार की राशि भी रंगदारी से वसूली गयी रकम थी।पकड़े गए अपराधियों का काम रंगदारी मांगना,आर्म्स उपलब्ध कराना,पैसे को ठिकाने लगाने समेत अन्य कार्य मे संलग्न थें। डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि धनबाद पुलिस प्रिंस खान के गैंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर उसे भी गिरफ्तार करेगी।

    जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट से दूसरी बार नवाजा गया है इस उपलक्ष पर जमशेदपुर के खास महल स्थित सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ,चिकित्सकों व कर्मचारियों की टीम ने केक काटकर प्राप्त इस उपलब्धि पर अपनी खुशी का इजहार किया

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) को नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) सर्टिफिकेट से दूसरी बार सम्मानित किया गया है। सरकारी अस्पतालों के गुणवत्ता निर्धारण हेतु NQAS एक पैमाना है। NQAS के विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला अस्पताल, जमशेदपुर को राट्रीय स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपल्बध कराने के लिए प्रमाणित किया गया। जिला अस्पताल जमशेदपुर को 86% अंक प्राप्त हुए हैं। NQAS प्रमाणीकरण अंतर्गत किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान का मूल्यांकन कुल आठ पैमानों पर किया जाता है, जिसमें प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाएं, मरीजों को प्राप्त अधिकार, मूलभूत संसाधन जैसे दवाई, सेवादाताओं, गुणवत्ता प्रबंधन एवं आंकड़ों आदि का उचित संधारण एवं आकलन महत्वपूर्ण है। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट मिलने से अस्पताल के चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मचारियों में एक खुशी देखी जा रही है सिविल सर्जन जुझार मांझी अस्पताल कर्मचारियों के साथ केक काटकर इस खुशी को एक दूसरे के साथ साझा किए, सिविल सर्जन ने कहा यह अवॉर्ड अस्पताल के विभिन्न वॉर्डो व ऑपरेशन थिएटरों की जांच के बाद दिया गया। इसमें अस्पताल के सभी विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि सदर अस्पताल को दूसरी बार यह सर्टिफिकेट मिल रहा है जिसमें हर किसी की अहम भागीदारी है इसे बरकरार किस प्रकार से रखा जाए ताकि सदर अस्पताल हर पैमाना में खरा उतरे इसके लिए सभी तत्पर हैं

    *आरआईटी थाना पुलिस ने हाईवा चालक तिलक महतो हत्याकांड का किया खुलासा*

    *थूक चटवाने की तिलक महतो को मिली सजा- ए- मौत*

    *तीन अपराधकर्मी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो अब भी फरार*

    सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने हाईवा चालक तिलक महतो हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम संजय महतो, शहजादा आलम और मोहम्मद शारिक बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.56 बोर का 5 जिंदा कारतूस, एक मोटर मोटरसाइकिल और तीन अलग- अलग कंपनियों का मोबाइल बरामद किया है.

    इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि बीते 24 जुलाई को तिलक महतो की आराआईटी थाना अन्तर्गत काशीडीह रेलवे टनल के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद कांड के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने मानवीय एवं तकनीकी पहलुओं की जांच करते हुए अलग- अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसमें अभी भी दो अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त संजय महतो है. उसी ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए तिलक महतो की हत्या कराई है. उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मृतक द्वारा संजय महतो को थूक चटवाया गया था. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है. तीनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं उन्होंने बताया कि शहजादा आलम और मोहम्मद शारिक एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और दोनों के खिलाफ जमशेदपुर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

    *सरायकेला के कपाली में बांस- बल्लियों के सहारे सिस्टम*

    *कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बिजली विभाग की देखिये हकीकत*

    *बांस- बल्ली के सहारे झूलते बिजली के तार, दे रहे मौत को दावत, जिम्मेदार मौन*

    सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही देख आप भी यही कहेंगे पूरा सिस्टम बांस- बल्लियों के सहारे झूल रहा है. यहां विभागीय लापरवाही साफ नजर आ रही है. देखिये कैसे जगह- जगह बांस- बल्लियों के सहारे बिजली के उपभोक्ता अपने घरों तक बिजली ले जाने को विवश हैं. ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी है. बरसात के मौसम में बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. फिर जिम्मेदारी किसकी होगी ? कहीं- कहीं तो बिजली के तार जमीन में पड़े हुए हैं और कहीं जमीन को छूने वाले हैं इन लटकते तारों की वजह से कपाली क्षेत्र के लोग डर के साए में जीवन जीने को मजबूर है. पास ही में कपाली नगर परिषद कार्यालय है, लेकिन इन बिजली के तारों को देखने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार आवाज भी उठाया लेकिन निष्कर्ष शून्य निकला. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक महीने से बिजली का तार गिरा हुआ है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. खासकर बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है. अगर किसी बच्चे ने गलती से किसी तार को छू लिया तो फिर क्या होगा स्थिति इतनी बदतर है कि कहीं- कहीं बिजली के तार को पेड़ से बांधकर लेकर जाया गया है. जल्द ही अगर इन बिजली के तारों की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो बड़ी घटना घट सकती है.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleमुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने मुलाकात की
    Next Article माता शबरी रुप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया शिक्षा निकेतन, टेल्को के शिवांगी एवं एस.डी.एस.एम. स्कूल आफ एक्सीलेंस, सिदगोडा के आ राध्या अग्रवाल ने.

    Related Posts

    ओल चिकी के जनक पं. रघुनाथ मुर्मू की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर

    May 13, 2025

    कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय ने इस्प्लान बस्ती पहुंचकर दिवंगत राजेश झा के पिता को दी श्रद्धांजलि

    May 13, 2025

    नहीं बचेंगे ‘मइयां सम्मान योजना’ के संभावित फर्जी लाभुक:उपायुक्त

    May 12, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    ओल चिकी के जनक पं. रघुनाथ मुर्मू की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर

    कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय ने इस्प्लान बस्ती पहुंचकर दिवंगत राजेश झा के पिता को दी श्रद्धांजलि

    नहीं बचेंगे ‘मइयां सम्मान योजना’ के संभावित फर्जी लाभुक:उपायुक्त

    विश्वकर्मा समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, प्रदीप शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर दो जीते

    पी एन बॉस एक बड़े विजनरी थे:डीबी सुंदर रमन

    पंचायत प्रतिनिधियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मां पहाड़ी का पूजा अर्चना किया

    बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग ने मनाई रविन्द्र नाथ ठाकुर की जयंती

    टाटा स्टील फाउंडेशन ने युवाओं की सफलता को दी नई उड़ान

    झारखण्ड गैर सरकारी विद्यालय संघ फैसले को चुनौती देने के लिए पुनः उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा

    नवल टाटा हॉकी अकादमी में समर कैंप के दूसरे संस्करण का हुआ उद्घाटन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.