ए० डी० एल० सोसाईटी के द्बारा दिनांक 30/7/2023 को सोसाईटी के प्रांगण मे शहर के विभिन्न विधालयों से दसवीं एवं बारवींह मे 90℅ या उससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण तेलुगू छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहन एवं सम्मानीत करने के लिए एक विशेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि श्री जी०एस०आर० मूर्ती .चीफ आई० बलास्ट फारनेस टाटा स्टील, एवं विशिष्ट अतिथि श्री आर० रवि प्रसाद ,पूर्व अध्यक्ष टाटा वर्करस यूनियन उपस्थित हुए ,सोसाईटी के उपाध्यक्ष श्री एन०वी० आर० मूर्ती एवं श्री सी०एच० रमणा राव ने अतिथियों का स्वागत किया
अध्यक्ष श्री वाई० ईशवर राव ने कहा हमारी संस्था ने यह पहल हमारे समाज के सभी बच्चों मे एक नई उर्जा लाने का काम करेगी साथ हि हमारा प्रयास है कि आने वाले समय मे बच्चें शिक्षा के क्षेत्रों मे निरंतर आगे बढेंगे ,तेलुगु समाज के अभिभावको के प्रती आभार प्रकट करते हुए बच्चों को अव्वल शिक्षा देने मे आपने जो मेहनत की है आप सभी बधाई के पात्र हैं, कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने ए० डी० एल० सोसाईटी से जुडे सभी सदस्यों को ईस पहल के लिए प्रशंशा की और समाज मे जागरूकता लाने के प्रयास को सही कदम बताया.
सोसायटी के सचिव श्री पी० रविप्रकाश के देख रेख मे यह कार्यक्रम आयोजन किया गया श्री रवि प्रकाश ने विधार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप सभी ईसी तरह मेहनत करते रहे आप सभी का भविष्य उज्जवल रहेगा.
स्कूल सचिव श्री एम० कमल कुमार ने कहा हम ए० डी० एल ० शनशांईन स्कूल को भी समय समय पर शिक्षा के नए तकनीकों से जोड रहें है ताकि शिक्षा का स्तर और बेहतर हो .वर्तमान कमीटी शिक्षा के क्षेत्र मे काफी सराहनीय काम कर रही है सोसाईटी के सदस्य इसी तरह हमारा सहयोग करते रहेंगे तो हम सभी निशचित रूप से अच्छा काम करेंगे, हिंदी माध्यम स्कूल के सचिव श्री के० नागेश नायडू ने शिक्षा को सर्वोपरी बताया शिक्षा से समाज और देश का विकास संभव है . कोषाध्यक्ष श्री पी० सिह्याद्री राव ने ईस तरह के आयोजन के लिए कमीटी के सभी सदस्यों की सराहना की एवं सभी अभिभावक एवं अतिथियों का आभार प्रगट किया एवं श्री राव ने कहा प्रत्येक वर्ष सोसाईटी के द्बारा इस तरह का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम मे स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मंजू सिंह ने भी विधार्थियो को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी ,अंत मे श्री के० राम मोहन राव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस कार्यक्रम मे कमीटी के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दे कर आयोजन को सफल किया.