सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा, 2023 एवं सम्पूरक इन्टरमीडिएट ( कला, विज्ञान एवं वाणिज्य ) परीक्षा 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने दिए कई अहम दिशा निर्देश*
परीक्षा के कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कई बिंदुओं पर विशेष निर्देश जारी
सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा में 141 परीक्षार्थी, इंटरमीडिएट में 357 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अध्यक्ष, झारखंड अधिविद्य परिषद् राँची के द्वारा सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा, 2023 एवं सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2023 के सफल संचालन हेतु प्राप्त कार्यक्रम एवं विस्तृत मार्गदर्शन के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) द्वारा कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस वर्ष संपूरक माध्यमिक परीक्षा में जिले के कुल 141 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, वहीं इंटरमीडिएट में कुल 357 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमे से कला संकाय के 70 एवं विज्ञान के 287 परीक्षार्थी शामिल हैं।
*दो पालियों में होगी परीक्षा*
*1 से 5 अगस्त के बीच माध्यमिक परीक्षा एवं 1 से 8 अगस्त के बीच इंटरमीडिएट की होगी परीक्षा*
जारी आदेश में वर्णित है कि विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा, 2023 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 01.08.2023 से 05.08.2023 तक एवं सम्पूरक इन्टरमीडिएट ( कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2023 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 01.08.2023 से 08.08.2023 तक दोनो पालियों (प्रथम पाली में पूर्वाह्न 09.45 से अप0 01.05 तक तथा द्वितीय पाली में अप0 02.00 से अप0 05.20 तक) में संचालित होगी। इस वर्ष माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट दोनो वर्गों की टर्म I एवं टर्म-II की परीक्षा एक
साथ ही संचालित होगी। प्रत्येक टर्म के लिए (1:30) डेढ़ घंटे का समय निर्धारित की गई है।
उक्त अवसर पर सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा, 2023 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2023 के संचालन हेतु जामताड़ा में निम्न प्रकार से परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा, 2023 हेतु परीक्षा केन्द्र इंटर महिला महाविद्यालय, जामताड़ा में बनाया गया है। वहीं सम्पूरक इंटरमीडिएट ( कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा, 2023 हेतु परीक्षा केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा को बनाया गया है।
*परीक्षा अवधि में परीक्षा नियंत्रण कक्ष रहेगा कार्यरत*
परीक्षा कार्य के लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष अनुमण्डल पदाधिकारी, जामताड़ा के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में परीक्षा अवधि में कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06433-222245 है। परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, जामताड़ा नियंत्रण कक्ष में 01 पुलिस पदाधिकारी एवं 4 लाठी बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
*परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गए छात्रों को निष्कासित करने एवं आगे किसी भी विषय की परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा*
परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग, छल, अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षड़यंत्र रचनेवाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय जिन व्यक्तियों को परीक्षा संबंधी कार्य सौंपा गया है और वे सौंपे गये कर्त्तव्यों का पालन से इन्कार करते हो, तो ऐसी परिस्थिति में झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 की धारा-09 के अंतर्गत उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा के दौरान निष्कासित परीक्षार्थियों को आगे की किसी भी विषय की परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाय।
*परीक्षा की अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 रहेगा लागू*
अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा इसका सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, जामताड़ा परीक्षा की अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाना सुनिश्चित करेंगे।
केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी वह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में दाखिल होने से पहले मोबाईल या अन्य किसी भी प्रकारका इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे, कैलकुलेटर, पेजर, ब्लूटूथ, ट्रांसमीटर स्कैनर इत्यादि साथ में लेकर नहीं जाय, इसकी सख्ती से जाँच की जाए।
सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 2023 एवं सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2023 को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित कराने हेतु परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही प्रश्नपत्र पहुंचाने हेतु उड़नदस्ता दल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।