उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में डीआरडीए, जेएसएलपीएस एवं विकास शाखा, खेल एवं पर्यटन की आहूत मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
स्थानीय लोगों एवं महिलाओं को मनरेगा योजनाओं में अधिक से अधिक काम मिले, इसे सुनिश्चित करें – उपायुक्त
*◼️कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर उपायुक्त ने मनरेगा एवं पीएम आवास योजना की पीओ को कार्यशैली सुधारने का दिया निर्देश*
आज दिनांक 20.07.2023 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से) की अध्यक्षता में डीआरडीए एवं विकास शाखा की समीक्षा हेतु मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें उपायुक्त द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विकास, जिला योजना, जेटीडीएस, जेएसएलपीएस, खेल, पर्यटन के कार्यान्वित कार्य आदि की समीक्षा किया गया।
उपायुक्त द्वारा मनरेगा की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का कार्यान्वयन, पीडी जेनरेशन, योजनाओं की पूर्णता, आधार, एनएमएमएस, एरिया ऑफिसर, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जिले के प्रत्येक गांव में कम से कम 5 योजनाओं का अनिवार्य रूप से कार्यान्वयन एवं स्थानीय लोगों को मनरेगा के तहत कार्य देने, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने एवं कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर उन्होंने मनरेगा की परियोजना पदाधिकारी अपनी कार्यशैली में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह वे स्वयं मनरेगा योजनाओं का समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की भौतिक सत्यापन करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिया।
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास के कुल लक्ष्य, प्रथम एवं द्वितीय किस्त का भुगतान, पूर्ण आवास की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यों में शिथिलता बरतने को लेकर परियोजना पदाधिकारी को उन्होंने फटकार लगाते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना वर्ष 16 – 23 की समीक्षा क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत आवास निर्माण की समीक्षा की एवं लंबित आवास को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जेएसएलपीएस की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यान्वित कार्यों की जानकारी ली। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, पलाश ब्रांड के तहत सामग्रियों की गुणवत्तापूर्ण पैकेजिंग सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही डीपीएम को प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते हुए उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया। वहीं खेल एवं पर्यटन से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार,कार्यपालक अभियंता श्री बमबम, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री राहुल कुमार, पीओ सुश्री एबलीना हांसदा, श्रीमति पूनम कुमारी, जेईई श्री विजय रवानी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।