परसुडीह से गदडा गोबिंदपुर की सड़क निर्माण कार्य पूर्व मंत्री के अनुशंसा से ही हुई है – अप्पू तिवारी
आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बयान जारी कर बताया की जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी सदैव झूठ बोलने और जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते है साथ ही आजादी के बाद अगर सड़क का निर्माण नही हुआ है तो उसके जिम्मेदार मंगल कालिंदी और उनकी पार्टी है ,
अप्पू तिवारी ने बताया की गदडा गोबिंदपुर से परसुडीह की सड़क का निर्माण पूर्व मंत्री और जुगसलाई के लोकप्रिय नेता रामचंद्र सहिस के द्वारा उनके कार्यकाल में हुई थी साथ ही अन्ना चौक से गोबिंदपुर के बीच आसानबनी की सड़क का भी शिलान्यास रामचंद्र सहिस के द्वारा की गई थी जिसे विभाग ने स्वीकृति भी प्रदान कर दिया था ,लेकिन पाइप लाइन के कार्य अवधि पूर्ण नहीं होने के कारण दोनो सड़को का निर्माण नही हो सका और अबतक जो भी सड़क बनाने का दावा कर रहे है माननीय विधायक मंगल कालिंदी जी आपके सभी दावे झूठा साबित हुआ है और इससे पूर्व भी आपके द्वारा टूपुडांग की सड़क में बगैर निर्माण ही प्रेस में एड आया था और उसका विरोध भी आजसू पार्टी ने धान रोपनी कर किया गया था, इसलिए मंगल कालिंदी जी से आग्रह है की स्वच्छ राजनीति करे और पूर्व मंत्री के द्वारा किए कार्यों का श्रेय लेने का कार्य नही करे और जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास नही करे जनता सब जानती है जल्द ही आपके और आपके पार्टी को राज्य की सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगी ।