जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड सभागार में सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब गठन एवं संचालन हेतु कार्यशाला का किया गया आयोजन
◼️ *आयोजित कार्यशाला में प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक गाँव में ग्राम स्तरीय “सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन एवं “सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना” संचालन संबंधित विस्तार-पूर्वक दी गई जानकारी*
आज दिनांक 18.07.2023 को जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला प्रखंड स्थित सभागार में प्रत्येक गाँव में ग्राम स्तरीय “सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन एवं “सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना” संचालन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी के द्वारा किया गया।
*युवा खेल क्लब के गठन एवं संचालन की दी गई विस्तृत जानकारी*
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने कहा कि कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब गठन को लेकर आवश्यक मार्गदर्शिका जारी की गयी है, जिसके तहत राज्य में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार के अधीन प्रत्येक गाँव में ग्राम स्तरीय सिद्धो-कान्हों युवा खेल क्लब के गठन एवं सिद्धो-कान्हों युवा खेल क्लब योजना संचालन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तरों पर सिद्धो-कान्हो युवा खेल क्लब का गठन होना है, जिसमें ग्राम स्तर पर आम सभा के माध्यम से सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन हेतु एक अस्थायी समिति का गठन करेगी। यह अस्थायी समिति गाँव के 40 वर्ष तक आयु वर्ग के सारे युवाओं को सिदो कान्हू युवा खेल क्लब का सदस्य बनायेगी। ये सदस्य निर्वाचन के द्वारा सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन करेंगे। सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पदधारक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की होगी।
प्रखण्ड स्तर पर उपर्युक्त प्रक्रिया के तहत गठित खण्ड स्तरीय सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब संस्था निबंधन अधिनियम 1860 के अन्तर्गत अपना निबंधन करायेंगे।
*गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करें*
वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी ने कहा उपस्थित मुखियागण एवं पंचायत सचिव आदि से क्लब के गठन को लेकर सभी आवश्यक बिंदुओं पर गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि प्रखंड क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं में काफी रुचि है, इस क्लब के गठन एवं बेहतर संचालन होने से ग्राम स्तर पर युवाओं को खेल में बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय विभिन्न स्तरों पर नाम रौशन कर सकेंगे। वहीं उन्होंने सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब का नियमानुसार गठन करने का निर्देश देते हुए बताया कि सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या 10 या उससे अधिक हो हो सकती है। झारखण्ड का स्थानीय निवासी (पुरुष / महिला ट्रांसजेंडर) युवा हो। अपराधिक प्रकृति का ना हो। शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी।खेल, युवा कार्य, शिक्षा, समाज सेवा में उच्च योग्यता रखने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जानी है। इसके अलावा एनएसएस/एनसीसी/एनवाईएक्स आदि पृष्ठभूमि वाले, निःशक्तजन, श्रमदान करने वाले युवाओं को वरीयता दी जानी है।
सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या कम से कम 10 या उससे अधिक हो सकती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द प्रखंड के सभी ग्रामों में सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का नियमानुसार गठन करवाना सुनिश्चित करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।