मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन ने मुलाकात की। इस अवसर पर वे विधानसभा सत्र की विभिन्न कार्यवाही से संबंधित गतिविधियों से अवगत हुए। मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रबींद्रनाथ महतो, मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी सहित अन्य विधायकों ने भी राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया।