रक्तदान सबसे बड़ा दान, जो है एक पुण्य का काम : विकास दुबे
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रविवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दुबे के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां उक्त अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह, युवा समाजसेवी विकास दुबे, वीबीडीए के अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, योगी सेना प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया। इस शिविर में लगभग साढ़े तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया। ब्लड बैंक में 43 यूनिट रक्त दान किया गया। बता दें कि रक्त दान करने वाले युवाओं में- योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल धर दुबे, कांडी पँचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, जेपी सोनी, विशाल कुमार सिंह, निलेश ठाकुर, राजेश ठाकुर, अनिल चौहान, श्रवण, गुड्डू मेहता, सतीश तिवारी, विजय राम, अरुण तिवारी, सुशांत दुबे, आकाश कुमार, रंजन श्रीवास्तव, पिंटू चौबे, उत्तम जयसवाल, सुनील कुमार, प्रिंस केसरी, राकेश दुबे, संजीव धर दुबे, मनोज दुबे, नितेश दुबे, रवि रंजन, अजीत उपाध्याय, रवि शंकर तिवारी, समीर कुमार, दिनेश गुप्ता, चंदन शुक्ला, साकेत मिश्रा, आर के तिवारी, बुद्धि नारायण दुबे, हेमंत चौबे, रिशु दुबे, प्रकाश दुबे, उदित तिवारी, आलिम अंसारी, सोनू सिंह सहित कई अन्य युवाओं का भी नाम शामिल है।
वहीं युवा समाजसेवी विकास दुबे ने कहा कि रक्त के बिना मनुष्य प्राणी का शरीर जीवित नहीं रह सकता। गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता, जिससे मरीजों की मौत हो जाती है। रक्त का उत्पादन भी सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि गढ़वा ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जहां हमारे युवा साथियों ने बेहिचक 43 यूनिट रक्तदान स्वेच्छा से किया है।उन्होंने कहा की इससे पूर्व भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां ब्लड बैंक में हमारे दर्जनों मित्रों ने रक्तदान किया था। उन्होंने कहा कि रक्त संकट को दूर करने में हमारी टीम में शामिल युवा साथियों की अहम भूमिका है, जो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे जरूरमन्दों को ठीक समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को अपने जन्मदिन पर ठीक इसी प्रकार जिले के कांडी प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में युवा साथी भाग लेंगे। श्री दुबे ने युवाओं को आह्वाहन करते हुए रक्तदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि किसी की जान बच जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है। बल्कि यह महादान है। यदि किसी गरीब, असहाय व जरूरतमंद की जान बच जाती है तो रक्त के बदले वह काफी दुआएं देता है, जो पुण्य का कार्य है।
जबकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि समाजसेवी विकास दुबे की ओर से अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी थी। जिले में रक्त की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे समाजसेवी के बल पर ही गढ़वा में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा।