जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर बिआरसी नाला में पांचवें चरण की एफएलएन प्रशिक्षण का समापन हुआ l
संतोष कुमार
नाला:प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार नाला बीआरसी में पांचवें चरण की तृतीय दिन के एफ एल एन–03 प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसका समापन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी के देखरेख में हुआ। आज इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के द्वारा हस्त पुस्तिका पर चर्चा , साउंड ऑफ अल्फाबेट,सिंग, डांस, भाषा व लेसन प्लान पर कार्य, कोड मिक्सिंग, सर्कल टाइम एवं प्रस्तुतीकरण के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक तरुण गण , ओम प्रकाश प्रसाद, रविकांत शर्मा, सोमनाथ तिवारी के द्वारा आज इस तृतीय दिवस की प्रशिक्षण दी गई । इस अवसर पर कार्यक्रम में विमल कुमार सिंह, प्रमोद ताती, बैद्यनाथ पाल ,चंद्रशेखर महतो, अनीता महतो ,बास्की नाथ पाल, उत्तम कुमार, निरुपम महतो, छोटका मुर्मू ,बाबूधन टूडू ,पार्वती टूडू, अमजद मियां ,गणेश मंडल, मिलन मंडल, तपन कविराज सहित अन्य अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।