झारखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो जी ने नाला क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय , नाला का औचक निरीक्षण कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया। साथ ही बच्चों के बीच शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा गया और अध्यापन कार्य में गुणात्मक सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
झारखण्ड के इतिहास में पहली बार स्कूली शिक्षा जगत में नई शुरुआत हुई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की सरकार ने राज्य भर में जिला स्तरीय 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया है।
सभी विद्यालय को CBSE से मान्यता प्राप्त है, जहां अंग्रेजी माध्यम में बच्चे पढ़ाई करेंगे। राज्य के नौनिहालों के लिए शिक्षा की दिशा में सरकार ने यह महत्त्वाकांक्षी कदम उठाया है।