अंबा में दर्जनों लाभुकों को बीच वितरण किया गया बकरी।
कुंडहित (जामताड़ा):मुख्यमंत्री पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के अंबा गांव में बकरी वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड के अंबा गांव से चयनित दर्जनों लाभुकों के बीच बकरी वितरण किया गया। इस दौरान दर्जनों लाभुकों को 1-1 यूनिट ब्लैक बंगाल किस्म की बकरी मुहैया कराया गया। वितरण के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया दुलुसिंह टुडू, पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, कृत्रिम गर्भधान कर्मी मृणाल कुमार उपस्थित थे। उन्होंने लाभुकों से दिए जा रहे बकरी और बत्तख के चूजों की अच्छी तरह से देखभाल करने की बात कही। कहा कि अगर आप अच्छे ढंग से इनका पालन करते हैं तो इससे आपकी गरीबी दूर हो सकती है। मौके पशुपालन कर्मी गण तथा लाभुक और उनके परिजन उपस्थित थे।