मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें बेटियों ने परचम लहराया
मो0 सरफराज आलम जो उप विकास आयुक्त कार्यालय में कार्यरत हैं उनकी बेटी मेहर लायबा ने
ST XAVIER GIRLS HIGH SCHOOL CHAIBASA से मैट्रिक परीक्षा में 88.60% मार्क्स प्राप्त की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
कोल्हान/ चाईबासा
27-मई 2025 को JAC बोर्ड रांची झारखण्ड के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें बेटियों ने परचम लहराया है मो0 सरफराज आलम जो उप विकास आयुक्त कार्यालय में कार्यरत हैं उनकी बेटी मेहर लायबा ने
ST XAVIER GIRLS HIGH SCHOOL CHAIBASA से मैट्रिक परीक्षा में 88.60% मार्क्स प्राप्त की जिससे परिवार में काफी ख़ुशी का माहौल है मेहर लायबा, की बुनियादी शिक्षा चाईबासा से हुई है आगे SCIENCE विषय लेकर शिक्षा जारी रखेगी भविष्य में यह डॉक्टर बनना चाहती है उक्त आशय की जानकारी मो0 सरफराज आलम जिला समन्वेयक, आवास योजन, के द्वारा दी गयी है