देश के विकास मे चैबर के लोगों की अहम भूमिका :ओम बिरला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जमशेदपुर पहुंचे , जंहा सोनारी एयर पोर्ट पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया, एयर पोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुचे, साथ मे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे बिस्टुपुर स्थित लोयला स्कूल सभागार मे सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सिल्वर जुबली कार्यक्रम मे पहुचे, वंही इस कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहें, कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का चैम्बर की ओर से जोरदार स्वागत किया गया, सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप जला कर किया गया, वंही चैम्बर के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के विकास मे चैबर के लोगों की अहम भूमिका होती हैं, वंही उन्होंने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा हैँ, देश का चौतरफा विकास हो रहा हैँ, आने वाले समय मे भारत पुरे दुनिया मे अपना अलग नाम बनाएगा।