आजसू पार्टी के बैनर तले बनियाडीह स्थित सीसीएल GM कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गिरिडीह आजसू पार्टी के बैनर तले से बनियाडीह स्थित सीसीएल GM कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव कर रहे थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सीसीएल इलाकों में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आजसू के नेताओं कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करो, अवैध कोयला और लोहा चोरी अभिलंब रोको, सीसीएल की जमीन को भूमाफियाओं के साथ मिलकर बेचने वाले पदाधिकारी को निलंबित करो जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान बताया किया कि सीसीएल में कार्यरत वरीय प्रबंधक सह सुरक्षा पदाधिकारी राजवर्धन कुमार विगत 15 16 वर्षों से एक ही स्थान गिरिडीह में कार्यरत है। आरोप लगाया गया कि भू माफियाओं के साथ इनके मिली भगत से सीसीएल की जमीन को बेचने का काम किया हैं। धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग किया गया कि श्री कुमार के कार्यकाल की जांच कर कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कंपू यादव ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह में व्याप्त भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। सीसीएल इलाकों की जमीन को बेचा जा रहा है। इसको लेकर कई बार वरीय पदाधिकारी को भी सूचना देने का काम किया लेकिन सभी पदाधिकारी मौन हैं। कहां की सीसीएल क्षेत्र में विकास का काम नहीं के बराबर है। CRS फंड को लूटने का काम किया है। कोक प्लांट बंद रहने से गिरिडीह को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। इन तमाम समस्याओं को लेकर हम लोगों ने महा धरना कार्यक्रम किया। मौके पर पार्टी के प्रधान महासचिव छक्कन महतो,डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,केंद्रीय सचिव दिनेश राणा,महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव,सेंट्रल कमेटी मेंबर टुनटुन साव,छोटू रजक,अक्षय यादव, शंभू महतो,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, कोलेश्वर दास,संतोष यादव मिराज आलम धर्मेंद्र यादव विजय यादव शंभू सिंह समेत कई सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।