लोकेश राठौर बने सांसद प्रतिनिधि सांसद के अनुपस्थिति में भूविस्थापितों के समाधान की जिम्मेदारी
राष्ट्र संवाद(छःग) कमाल अहमद
कांग्रेस के सच्चे और पक्के सिपाही माने जाते हैं लोकेश राठौर
कोरबा:- तनवीर अहमद प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ (दीपका) के बेहद करीब रहने वाले कांग्रेस के तेज तर्रार नेता लोकेश राठौर हरदी बाजार निवासी को कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। आधिकारिक नियुक्ति पत्र जारी करते समय माननीय सांसद कोरबा के साथ प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी(छःग) श्री तनवीर अहमद जी ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी मौजूद रहे। सांसद महंत ने दीपका क्षेत्र से संबंधित जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए लोकेश राठौर उनकी अनुपस्थिति में संबंधित मामलों में कार्यवाही करेंगे एवं जानकारी प्रदान करेंगे।यह नियुक्ति क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित समाधान और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है। लोकेश राठौर के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने से क्षेत्र के नागरिकों में समाजसेवीयों में बेहतर उम्मीद के साथ-साथ खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। इस नियुक्ति को लेकर लोकेश राठौर के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ मिठाइयां बांटी जा रही हैं, पटाखे फोड़े जा रहे हैं। वहीं लोकेश राठौर का शांत और सरल स्वभाव से क्षेत्र के लोग वाकिफ है।लोगों को उम्मीद है कि राठौर अपनी पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी को निभाएंगे।