माईकल जॉन ऑडिटोरियम में पूर्व सैनिकों के लिए सिविल डिफेंस ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । पूर्व सैनिकों को सिविल डिफेंस से जोड़ने के लिए माईकल जॉन ऑडिटोरियम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर सेना विभाग के सेवा निवृत कर्नल किशोर सिंह के नेतृत्व में थल सेना , वायु सेना एवं नेवी सेना से रिटायर्ड, सैकड़ों पूर्व सैनिक इस सिविल डिफेंस के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त की । इस दौरान सिविल डिफेंस के प्रधान सहायक सुरेश प्रसाद , चीफ वार्डेन अरुण कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डेन दया शंकर मिश्रा ने सिविल डिफेंस के गठन एवं उसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और आगजनी, बाढ़,भूकंप आपदा विभीषिका आदि जैसे घटना घटित होने पर काबू कैसे पाया जाए,उसके बारे में गहन जानकारी दी गई । साथ ही युद्ध की स्थिति में कैसे सजग व सावधान रहें, और जन मानस को कैसे सुरक्षित रखा जाए । उसके बारे में विभिन्न पहलुओं पर अन्य वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला । वहीं मौके पर सेना विभाग के रिटायर्ड कर्नल किशोर सिंह ने सिविल डिफेंस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब पूर्व सैनिक भी सिविल डिफेंस के साथ जुड़कर कंधे से कंधे मिलाकर काम करेगी । उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पूर्व सैनिक सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक बनकर अपने देश सेवा के अनुभव के साथ सिविल डिफेंस के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे और भयावह स्थिति में भी कभी विचलित नहीं होंगे, क्योंकि जनमानस की सुरक्षा और राष्ट्र सेवा हम सभी का मुख्य मकसद है ।