नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिले के गांधी मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं योगाभ्यास का हुआ आयोजन
जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य के द्वारा कार्यक्रम का हुआ विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ पर मनाया गया कार्यक्रम
आज दिनांक 21.06.2023 को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जामताड़ा जिला अंतर्गत गांधी मैदान, जामताड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम एवं योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
*योग हमारे मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध रखता है – जिला शिक्षा पदाधिकारी*
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह पुरातन से चला आ रहा है और इसको लगातार आगे ले जाने की हमारी जिम्मेदारी है। योग हमारे मन, शरीर और आत्मा को शुद्ध रखता है। योग हम सबको जोड़ने का काम करता है। यह विश्व बंधुत्व को पोषित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, यही कारण है कि पूरे विश्व में योग को मान्यता दी है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम *’वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’* है।
उन्होंने अपील किया कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे।
वहीं इस मौके पर जिला स्तरीय विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित जिले के विभिन्न संस्थानों एवं एनजीओ से जुड़े व्यक्तियो सहित विभिन्न विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रशिक्षक के द्वारा उपस्थित लोगों को ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तान मंडूकासन, मरिच्यासन/वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, अंचल अधिकारी जामताड़ा सह नजरत उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ निलेश कुमार, योग प्रशिक्षक श्री हेमंत कुमार, श्री राजेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।