गर्मी के मौसम को देखते हुए खराब चापकलों की सूची के साथ साथ नए स्थानों में लगाए जाने हेतु चापकलो की सूची देने का निर्देश
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: समाहरणालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जामताड़ा की शासी परिषद की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी मद से पूर्व वित्तीय वर्ष में संचालित सभी योजना के प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं समुचित दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में गर्मी को देखते हुए जिले में खराब पड़े चापाकलों की सूची देने का निर्देश दिया गया साथ ही किन स्थानों पर नए चापाकल की आवश्यकता है? इसका आकलन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि डीएमएफटी से उसे दुरुस्त किया जा सके एवं लोगों को पानी की दिक्कत न हो। वहीं उन्होंने पहाड़िया बहुल ग्रामों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने वज्रपात से बचाव को लेके सभी विद्यालयों में तड़ित चालक की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों में तड़ित चालक इंस्टॉल करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं इसके अलावा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान लेते हुए कहा मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श कर यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
*_इस मौके पर_* उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सिलकर, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।