ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली विश्वप्रसिद्ध कंपनी आरएसबी ग्लोबल के सभी प्लांट्स भी हुआ
योगमय
विश्व योग दिवस के अवसर पर यूं तो आज पूरी दुनिया योगमय है, वही इसका नजारा हमे ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली विश्वप्रसिद्ध कंपनी आरएसबी ग्लोबल के सभी प्लांट्स में भी हुआ।
आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के प्लांट्स में भी सभी आरएसवी कर्मी योगमय नजर आए। आरएसबी मैनेजमेंट योग दिवस को सिर्फ एक दिन के रूप में देखने के बजाय पूरी समग्रता में देखता है और मानता है की योग खुशहाल और स्वस्थ्य जीवन जीने की एक कला है जिसमे मानव शरीर और आत्मा का पूरा विज्ञान निहित है।
इस अवसर पर बोलते हुए कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी एस के बेहरा ने कहा की सभी अच्छे कार्यों की शुरुआत स्वयं से होती है यही कारण है की स्वयं भी प्रतिदिन योग करते हैं। उन्होंने बताया की योग सिर्फ आसान और व्यायाम का नाम ही नही है बल्कि इसके आठ अंग हैं जिन्हे अष्टांग योग कहते हैं। महर्षि पतंजलि ने कहा है योगश्चित्तवृत्तिनिरोधः अर्थात योग शरीर, मन और आत्मा में सांउलन का विज्ञान है।
कंपनी के चेयरमैन आर के बेहरा ने अपने संदेश में कहा की जब शरीर और मन स्वास्थ्य होगा तो समाज और उद्योग भी स्वस्थ्य होगा, और तभी देश की तरक्की तथा खुशहाली होगी, ऐसे में अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनानी होगी और योग ही इसका आधार है। कंपनी के कर्मचारियों के चेहरों पर आज योग का तेज नजर आ रहा था।इस अवसर पर सबने बताया की कंपनी परिसर में पूरे साल समय समय पर योग विशेषज्ञों की देखरेख में योग की कार्यशालाएं आयोजित की जाती रहती हैं।