मधुपुर में यूट्यूबर मुदस्सिर अंसारी ने किया बिरियानी होटल का उद्घाटन, सैकड़ों लोगों की रही मौजूदगी
देवघर: मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के उभरते यूट्यूबर मुदस्सिर अंसारी ने अपनी मेहनत और लगन से सोशल मीडिया पर पहचान बनाने के बाद अब व्यवसायिक क्षेत्र में कदम रखते हुए खुद का बिरियानी होटल शुरू किया है। सोमवार दोपहर 12:00 बजे पुराने सी.ओ. ऑफिस मोड़, कॉलेज रोड मधुपुर स्थित होटल का उन्होंने स्वयं फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर दूर-दराज से लोग शामिल हुए और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रब्बानी अंसारी, इरफान अंसारी, एम. डी. सिराज, सज्जाद अंसारी, शमीम अंसारी, शोएब अंसारी, मकसूद अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर मुदस्सिर अंसारी ने कहा, “हम पहले यूट्यूब पर वीडियो बनाते थे, लेकिन खाली समय में कुछ उपयोगी और आमदनी का जरिया बनाने की सोच से यह होटल शुरू किया है।” उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि, “आप सभी का आना मेरे लिए गर्व और खुशी की बात है, और यही मेरा असली हौसला है।”