नवनिर्मित आईटीडीए भवन में शिफ्ट हुआ समेकित जनजाति विकास अभिकरण कार्यालय
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: समेकित जनजाति विकास अभिकरण कार्यालय अपने नव निर्मित भवन में शिफ्ट हो गया। जिसका औपचारिक उद्घाटन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने रिबन काटकर किया। वहीं इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज एवं प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू ने बुके एवं फोटो फ्रेम भेंटकर उपायुक्त का स्वागत किया। इस दौरान उपायुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
_*लोगों की समस्याएं सुनकर करेंगे ससमय निष्पादन – उपायुक्त*_
वहीं उपायुक्त ने अधिकारियों संग पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर जायजा लेते हुए सभी कर्मियों को निष्ठावान होकर सभी कार्यों का ससमय निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक लाभुकों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया।
_*नए भवन में शिफ्ट होने से कार्यों के ससमय निष्पादन में होगी सहूलियत – परियोजना निदेशक, आईटीडीए*_
वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज ने कहा कि पूर्व में समाहरणालय परिसर में ही यह कार्यालय संचालित हो रहा था, किंतु जगह की कमी के कारण कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नए भवन में कार्यालय स्थानांतरित होने से कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ साथ कार्यालय कर्मी को अपने कर्तव्य निर्वहन में काफी सहूलियत होगी एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ससमय पहुंचाया जा सकेगा।
_*इस मौके पर*_ जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अबिश्वर मुर्मू, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष के अलावा कार्यालय कर्मी विनोद पासवान, मनोज सोरेन, ममता कुमारी, अविनाश तिवारी, आकाशदीप सिंह, विश्वजीत कुमार पाल, अमरजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।