कोडरमा क्षेत्र के जयनगर नईटांड मे बालू लदे ट्रैक्टर से गिरा चालक, अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी हुई मौत
कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नईटांड़ शिव मंदिर के निकट बालू लदा ट्रैक्टर से गिरा चालक और अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान बिरजू बिरहोर उर्फ़ राजा बिरहोर उम्र लगभग 18 वर्ष ग्राम चितरपुर (इंदरवा) थाना कोडरमा निवासी के रूप मे हुई है। वही ईलाज के लिये घायल बिरजू बिरहोर को सदर अस्पताल कोडरमा ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर मालिक कोडरमा के जलवाबाद का रहने वाला बताया जा रहा हैं।