नियम के तहत हुई आमसभा में अंतरिम कमेटी का गठन
आशियाना आदित्या रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की गत 13 अप्रैल को हुई आमसभा को पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सचिव अवैध करार देते हुए निर्वाचित कमेटी को समानांतर कमेटी बता रहे हैं, जो ग़लत है। आमसभा का आयोजन नियम के तहत किया गया था। अगस्त 2023 में रेरा के तहत बिल्डर और फ्लैट मालिकों की सहमति के बाद अंतरिम कमेटी का हुआ था। कमेटी को छह माह के अंदर सोसायटी एक्ट के तहत आशियाना आदित्या रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी को पंजीकृत करवाना था, लेकिन अंतरिम कमेटी यह कार्य नहीं कर सकी। उसके बाद गत 13 अप्रैल को आमसभा बुलाकर अंतरिम कमेटी बनाई गई। नई कमेटी में पूरानी कमेटी के भी कई सदस्य शामिल हैं। इस कमेटी को पंजीकरण, प्रशासन और सामूहिक कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
बताते चले कि अगस्त 2023 में, आशियाना प्रबंधन द्वारा एक आमसभा आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 50-60 फ्लैट मालिकों की उपस्थिति में एक 19-सदस्यीय अंतरिम समिति का गठन किया गया था। इस समिति को तीन माह के भीतर रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। विभिन्न कारणों से यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी, जिससे निवासियों में धीरे-धीरे धैर्य और विश्वास की कमी महसूस होने लगी।
इस परिस्थिति को देखते हुए, निवासियों ने एक बार फिर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नया चुनाव प्रारंभ किया। पूर्व समिति के सभी सदस्यों, जिसमें पूर्व अध्यक्ष और सचिव भी शामिल थे, को चुनाव में भाग लेने हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया गया। कुल 142 फ्लैट मालिकों ने इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया, जो पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी रही।
इसके पश्चात आयोजित आम सभा (GBM) में निम्नलिखित चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए:
1. पुरानी अंतरिम समिति को भंग करना
2. नई अंतरिम समिति का गठन करना
3. समाज के उपविधियों (Bylaws) को अनुमोदित करना
4. समाज पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु समिति को अधिकृत करना
पिछली समिति के कुछ सदस्यों को, जिनके प्रति निवासियों का विश्वास बना रहा, फिर से नई समिति में चुना गया, जिससे अनुभव और नई ऊर्जा दोनों का संतुलन बना।
नई अंतरिम समिति समाज प्रबंधन से संबंधित किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक बातों का विनम्रता से खंडन करती है। हम सभी निवासियों से आग्रह करते हैं कि अफवाहों या गैर-आधिकारिक जानकारी पर विश्वास न करें। किसी भी जानकारी की पुष्टि हेतु कृपया अधिकृत समिति सदस्य से सीधे संपर्क करें, ताकि पारदर्शिता और तथ्य स्पष्ट रह सकें।
आशियाना आदित्य की नई अंतरिम समिति पारदर्शी संचालन, सहयोगात्मक निर्णय प्रक्रिया और समाज की सामूहिक प्रगति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। हम सभी निवासियों से इस नए अध्याय में सहयोग और समर्थन की आशा करते हैं।