जामताड़ा के शिक्षकों का टीएनए 24 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा के शिक्षकों का टीचर्स नीड असेसमेंट (टीएनए) 24 से 28 अप्रैल तक आयोजित होगा। जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित टीएनए में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने जिले के प्राथमिक, उत्क्रमित मध्य और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्ले स्टोर से सेंटा एप (सी ई एन टी ए) डाउनलोड कर अपना पंजीकरण शीघ्र करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय ने राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार तैयारी शुरू कर दी है। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षकों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना है। परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रत्येक शिक्षक के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण मॉडल तैयार किया जाएगा।
आकलन परीक्षा के बाद प्रत्येक शिक्षक को स्कोर दिया जाएगा। उनके प्रदर्शन और शैक्षणिक क्षमताओं का आकलन किया जा सकेगा। टीचर्स नीड असेसमेंट के लिए शिक्षकों का निबंधन अनिवार्य होगा। शिक्षकों को एप पर निबंधन कराना होगा। टीचर्स नीड असेसमेंट का आयोजन अब हर साल दो बार अप्रैल और अक्तूबर महीने में होगा। इससे पहले वर्ष 2022 में टीचर्स नीड असेसमेंट के तहत परीक्षा ली गयी थी। आगामी पांच वर्षों के लिए टीएनए के आयोजन की रणनीति तैयार की गई है। आयोजन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।