भामाशाह की जयंती पर तैलिक साहू महासभा का 23 अप्रैल को निकलेगा शोभा यात्रा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। बुधवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की बागबेड़ा क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संतोष गुप्ता के अध्यक्षता में एक बैठक आवासीय कार्यालय बागबेड़ा गणेश नगर रोड नंबर 5 में संपन्न हुआ। बैठक का संचालन वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह ने किया बैठक को जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा 23 अप्रैल बुधवार को महा दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में मनाने एवं कार्यक्रम को सफल करने के लिये अपील किया। मौके पर राकेश साहू ने कहा कि 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से विशाल शोभा यात्रा निकाला जाएगा जो एग्रिको सिग्नल से भालूबासा गोलचक्कर, साकची गोलचक्कर, साकची अंबेडकर चौक से एमजीएम भामाशाह गोल चक्कर तक शोभा यात्रा निकालकर भामाशाह जी का जयंती मनाया जाएगा।