जन शिकायत निवारण शिविर में पहुँचीं 35 शिकायतें, पुलिस पदाधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल। जिला पुलिस के तत्वावधान में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर एवं चौका थाना परिसर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दो केंद्र निर्धारित किए गए थे—पहला चौका थाना परिसर, जिसमें ईचागढ़ तथा तिरुलडीह थाना क्षेत्र की शिकायतों के लिए डिप्टी एसपी पूजा कुमारी उपस्थित रहीं। दूसरा केंद्र चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में चांडिल, नीमडीह, कपाली ओपी क्षेत्र के लिए बनाया गया था, जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा समेत संबंधित थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही।
जन शिकायत शिविर में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं सम्मिलित थीं। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चला। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित न रहने के शिकायतें सुनाए किसे साथ ही सरकारी दूरभाष नंबर पर संपर्क करने पर फोन नहीं उठने संबंधी लिखत शिकायत का पत्र सौंपा । लिखित शिकायत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई।
शिविर में कुछ फरियादी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने की आशा लेकर पहुंचे थे, परंतु उनके नहीं आने की सूचना पर उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
*अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा* ने बताया कि पुलिस और जनता के मध्य बेहतर संवाद स्थापित करना एवं प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य था।
शिविर में चांडिल अंचल अधिकारी, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी दिलशान बिरुवा, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी आदित्य विक्रम एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार शाही भी उपस्थित थे।