भालुबासा में 11 मई को सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल भालुबासा द्धारा आगामी 11 मई रविवार को भव्य श्याम महोत्सव धुमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। यह महोत्सव भालुबासा स्थित हरिजन स्कुल मैदान में होगा। बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा। जिसमें कच्चे फूलों से बाबा श्याम का अदभुत, अलौकिक श्रृंगार होगा। श्रृंगार में विदेशी फूलों का भी उपयोग होगा। इसके लिए विशेष रूप से कारीगरों को बुलाया जा रहा है। यह जानकारी संस्था के संयोजक पवन अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल एवं सचिव बजरंग केवलका ने बुधवार को संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। पवन अग्रवाल ने आगे बताया कि 11 मई रविवार की सुबह 08 बजे से श्याम अखंड ज्योति पाठ और रात 08.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा (संकीर्त्तन) होगी। सामूहिक अखंड पाठ में 501 महिलाएं शामिल होंगी। इसे सफल बनाने की तैयारी में राजू खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, हैप्पी अग्रवाल, संजय शर्मा, बिमल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, वर्गिस अग्रवाल, आशु अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, नितिन चौधरी, मालीराम अग्रवाल आदि लगे हुए हैं।