स्थानीय नगर भवन में पुलिस विभाग के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
गोड्डा: स्थानीय नगर भवन ,गोड्डा में चौथी वार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी श्री धनंजय कुमार सिंह , जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर ,पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव , पुलिस उपाधीक्षक हैडक्वाटर श्री जेपीएन चौधरी, अंचलाधिकारी श्री ऋषि राज सहित अन्य गणमान्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।*
*इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी श्री धनंजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति भी आकर अपनी समस्याओं को वरीय पदाधिकारी के समक्ष रख सकते हैं। इसका अनुश्रवण राज्य स्तर से किया जा रहा है। शॉर्ट टर्म की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के दौरान निष्पादित किया जाता है एवं लॉन्ग टर्म की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किया जाता है ताकि जरूरतमंदो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और त्वरित गति से जनसमस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा इस कार्यक्रम को जिले में आयोजित किया जा रहा है।बहुत ही कम समय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आमजनों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। कार्यक्रम में आए मामलों का त्वरित गति से निष्पादन होने के कारण लोगों का इसके प्रति विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त हो रहे मामलों को चरणबद्ध और त्वरित गति से निष्पादित किए जाएं।*
*उन्होंने बताया कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित हत्या,डकैती आदि का रिकार्ड संधारित करता है। गोड्डा जिला के लिए हर्ष की बात है कि फरवरी 2025 में महिलाओं से संबंधित एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। हमारा समाज अब शिक्षित और जागरूक हो रहा है इस तरह के मामले थाने में ना के बराबर आ रहे हैं जो एक अच्छे समाज के निर्माण का परिचायक है।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। पूर्व में भी किसी मामले में अगर किसी को लगता है कि वह न्याय से वंचित है तो भी वह इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर रिसीविंग सेंटर भी बनाया गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान आए शिकायतों का पावती रसीद दिया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद धार्मिक मामला आपसी कलह से संबंधित सभी तरह का समाधान इस कार्यक्रम में किया जाएगा।*
*मौके पर प्रशिक्षु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा श्री सुशांत गौरव,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी गण कार्यक्रम में मौजूद थे।