यूरेनियम कामगार यूनियन का हुआ पुनर्गठन, यूनियन के नए महामंत्री बने तूरामडीह यूनिट से भरत चंद्र किस्कू
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित सामुदायिक केंद्र में यूसिल की श्रमिक संगठन यूरेनियम कामगार यूनियन का एक दिवसीय वार्षिक आम सभा रविवार आयोजित की गई।इधर इस वार्षिक आम सभा में यूनियन में फेरबदल की गई व यूनियन के नए महामंत्री यूसिल की तूरामडीह यूनिट से भरत चंद्र किस्कू को चुना गया।इसके पूर्व उन्हें महासचिव नियुक्त करने की लेकर तूराम डीह यूरेनियम माइनस के कमेटी मेंबरों उनके नाम से से प्रस्ताव लाया गया जिसे आमसभा में सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। भरत चंद्र किस्कू इसके पूर्व यूनियन के उपाध्यक्ष थे। इसी तरह पूर्व यूनियन महामंत्री क्यू ए हाशमी व श्रीनिवास सिंह को यूनियन का उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारी अध्यक्ष राजा राम सिंह जबकि यूनियन अध्यक्ष डॉक्टर वी के पटोले रहेंगे । परिमल भक्त को कोषाध्यक्ष व रंजन ठाकुर को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली है।
इस वार्षिक आम सभा में मुख्य अतिथि सह यूनियन के अध्यक्ष डॉक्टर वी के पटोले, व्यास तिवारी, क्यू ए हाशमी, श्रीनिवास सिंह, राम साईं सोरेन समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी व कमिटी मेंबर उपस्थित थे।