ट्रैफ़िक समस्या को लेकर आजसू आंदोलन के लिए संकल्पित – कन्हैया सिँह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रविवार को संध्या 4 बजे कदमा स्थिति अजय सिँह बब्बू के आवासीय कार्यलय मे हुई !
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने कहा की आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ट्रैफ़िक समस्या मे सुधार को लेकर संकल्पित है इस गंभीर समस्या को लेकर आजसू पार्री ने आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर लिया है साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती के लिए अग्रसर है
बैठक मे आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिँह ने कहा की शहर के यातायात पुलिस अपराधीयो जैसा व्यवहार करने लगी है और हर दिन लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है और राज्य सरकार की पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है शहर मे सभी मार्ग मे जाम लगा रहता है लोगो को आवागमन मे परेशानी हो रही है
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय मलाकार, डोमन टुडू, सनाजय सिँह, अप्पू तिवारी, अजय सिँह बब्बू, चन्द्रर्षवर पांडेय, शैलंन्द्र सिन्हा, ललित सिंह, संगीता सिँह,पुष्पा सिँह हैरी अन्थोड़नी, मुना कुमार, अलोक ओझा समेत अन्य मौजूद रहे