‘काव्य कलश सह माखनलाल चतुर्वेदी एवं राहुल सांकृत्यायन जयंती आयोजित’
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक “काव्य कलश ” सह हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार द्वय माखनलाल चतुर्वेदी एवं राहुल सांकृत्यायन जयंती समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद ने किया ।
मौके पर संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी मुख्य रुप से मंचासीन रहे ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती उपासना सिन्हा ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया ।
तदनुपरान्त हिन्दी के लोकप्रिय साहित्यकार द्वय के जयंती के अवसर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए नीता सागर चौधरी ने माखनलाल चतुर्वेदी तथा वसंत जमशेदपुरी एवं माधुरी मिश्रा ने राहुल सांस्कृत्यायन का साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के दुसरे सत्र ‘काव्य कलश’ के मौके पर शहर के कुल ४७ कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० रागिनी भूषण, नीलिमा पाण्डेय, अनिता निधि, माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा,
रेणुका अस्थाना, ममता कर्ण ‘मनस्वी’, क्षमाश्री दुबे, नीलम पेड़ीवाल, पूनम सिंह , विद्या शंकर विद्यार्थी तथा हरिकिशन चावला प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, प्रसन्न वदन मेहता, डाॅ० अरुण कुमार शर्मा, वीणा भूषण, उषा चावला की उपस्थिति सराहनीय रही ।
कार्यक्रम के अंत में सामुहिक राष्ट्रगान हुआ ।