अमलाबनी गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में चौपाल लगाया
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: गांव चले अभियान के तहत जामताड़ा ग्रामीण स्थित अमलाबनी गांव में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया जिसमें मोदी जी के 11 वर्ष के कार्यों के बारे में बताया गया!ज़िला अध्यक्ष सुमित शरण नें ग्रामीणों से कहा कि मोदी जी ने एक अपने 11 साल के कार्यकाल में ग्रामीण में बसने वाले लोगों के लिए अनेक कार्य किए हैं! पहले गांव में सड़क नहीं होने के कारण यहां के लोगों को बहुत परेशानी होती थी लेकिन मोदी जी अपने कार्यकाल में गांव के सड़कों को दुरुस्त करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ मिलाने का कार्य किया है! अब हर गांव में बिजली पहुंच गई है जिससे रात में भी अब ग्रामीणों को किसी प्रकार का तकलीफ नहीं होता है! पहले ग्रामीणों को बैंकों में खाता खोलने में बहुत परेशानी होती थी लेकिन मोदी जी के जन धन योजना के तहत सारे ग्रामीणों का जीरो बैलेंस खाता खोला गया!!अब पीने का स्वच्छ पेजजल भी मोदी जी के कारण हर गांव तक पहुंच रहा है!हर घर शौचालय योजना के अंतर्गत हर ग्रामीणों के हर घर में आज शौचालय का निर्माण हो चुका है!और रहने के लिए करोड़ों आवास ग्रामीणों को तोहफा के रूप में मिल रहा है!
चौपाल के बाद गाँव में स्थित सिद्धू-कान्हू के प्रतिमा स्थल तथा सिद्धू-कान्हू के प्रतिमा की भी सफाई की गई एवं उन्हें माल्यार्पण किया गया!
मौक़े पर मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्रा, ज़िला महामंत्री मितेश शाह, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल,पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा,ज़िला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल,ज़िला मंत्री मोहन शर्मा,मिडिया प्रभारी आभा आर्या,सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत,ओबीसी मोर्चा के ज़िला महामंत्री महेंद्र मंडल,ललित हेमब्रम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें!