उपायुक्त की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की आहूत बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बैठक के दौरान प्राकृतिक आपदाओं यथा वज्रपात व्यक्ति एवं पशु, अतिवृष्टि, आंधी तूफान एवं आगलगी से मकान क्षति, सड़क दुर्घटना एवं आपदाओं में अस्वाभाविक रूप से मृत्यु होने के उपरांत आश्रितों/पीड़ितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु प्राप्त विभिन्न 15 अभिलेखों का बारी बारी से समीक्षा किया। समीक्षोपरांत उन्होंने प्राप्त सभी 15 अभिलेखों यथा पानी में डूबने का 01, सड़क दुर्घटना का 01, वज्रपात (व्यक्ति) का 01, वज्रपात (पशु) का 04, अतिवृष्टि (मकान क्षति) का 03, आंधी तूफान (मकान क्षति) का 02 एवं आगलगी (मकान क्षति) के 03 अभिलेखों की समीक्षा कर सर्वसम्मति से समुचित निर्णय लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ जिप अध्यक्ष श्रीमती राधारानी सोरेन, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्यप्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री संतोष कुमार घोष के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।