रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, हनवारा थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा: आगामी रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के उद्देश्य से शनिवार को हनवारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग मार्च में हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। यह मार्च हनवारा बाज़ार, प्रमुख चौक-चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान स्थानीय लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड में है। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।