प्रकृति को बचाने को लेकर पुर्व निर्धारित पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर: पर्यावरण प्रेमी और जल प्रहरी समीर अंसारी के नेतृत्व मे आयोजित धरती ओर प्रकृति को बचाने को लेकर पुर्व निर्धारित पद यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रकृति प्रदत्त उपहार संरक्षक पद यात्रा का शुभारंभ प्रतिमा कुमारी वन क्षेत्र पदाधिकारी समाजिक वानिकी प्रक्षेत्र देवघर के हाथों हरि झंडी दिखाकर रवाना करते हुए किया गया।मौके पर मनोज सिंहा प्रधान लिपिक देवघर वन प्रमंडल मौजूद थे।शुभारंभ रोहिणी हटिया मैदान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतिमा कुमारी ने पेड़ पौधे का महत्व बताते हुए कहा की सभी मानव पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कम से कम पांच पौधा लगाने और आस पास के पेड़ पौधे को बचाने का अपील किया। साथ ही इस तरह के पद यात्रा कार्यक्रम कर लोगों को इसके प्रति जगाने के लिए समीर अंसारी की काफी प्रशंसा की। प्रधान लिपिक मनोज सिंहा जी ने भी विस्तार से प्रकाश डाला। पदयात्रा कार्यक्रम के आयोजक नेतृत्वकर्ता समीर अंसारी ने बिगड़ते पर्यावरण वातावरण को लेकर नम आंखों से लोगों से कहा की अब तनिक भी विलंब किए बगैर वर्तमान और भविष्य की आने वाली पीढी को देखते हुए सजग होजाए अन्यथा कभी भाड़ तो कभी सुखद देखने और झेलने को तैयार रहे । आपने इस वर्ष फरवरी मार्च माह की तपिश को देखा की फरवरी मार्च में ही जून एहसास हो गया । ये सब जल वायु परिवर्तन का विपरीत प्रभाव है और प्रकृति हमसे बार बार कुछ कह रही है जिसे मात्र एक संयोग या समय का चक्र मान नजर अंदाज कर देते है जिसे गंभीरता से लेने की सख्त जरूरत है। कार्यक्रम मे सहयोगी के रूप मे सहबाज अंसारी, नगर अध्यक्ष (देवघर) सहारा चेरीटेबल ट्रस्ट संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश ने भी महती भूमिका निभाई। यह पदयात्रा कार्यक्रम देश के 551 स्थानों पर किया जाएगा । पद यात्रा मे साथ साथ चल रहे साथी फौजी सुशांत,मुरारी मंडल, दिनेश पांडेय, आत्मा राउत,रमेश बरनवाल, संतोष श्रीवास्तव,संजय कापरी, सीमा बनर्जी, अंजारुल अंसारी, सहबाज अंसारी, सहदूल अंसारी, सुल्तान अंसारी, राजेन्द्र दास, शमीम अंसारी, मंजूर अंसारी,नदीम अंसारी सहित दर्जनों स्कूली छात्र छात्राएं सहित अन्य क्षेत्र कर्मचारी वन विभाग देवघर आदि थे। ये पदयात्रा आज रोहिणी प्रक्षेत्र भ्रमण करते हुए डढवा नदी तक पहुंची। निवेदक: समीर अंसारी (पर्यावरण सेवी) जल प्रहरी जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मानित।