रामनवमी पर्व को लेकर बसंतराय थाना प्रभारी ने निकाला फ्लैग मार्च
राष्ट्र संवाद संवाददाता जयराम कुमार दास
बसंतराय – आगामी रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन गोड्डा के आदेशानुसार बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव व प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के नेतृत्व में शनिवार को सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च के दौरान बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी,इंस्पेक्टर विष्णुदेव, सब इंस्पेक्टर प्रेम मोहन झा,विजय कुमार, डीएन पांडेय फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना था, साथ ही असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना भी था कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। फ्लैग मार्च बसंतराय के विभिन्न मुख्य सड़कों, बाज़ारों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और पर्व को मिल-जुलकर मनाएं। थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा कि इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है और पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर पेनी नजर रख रही है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।