नगर परिषद गोड्डा एवं नगर पंचायत महागामा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 05-04-2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में नगर परिषद गोड्डा एवं नगर पंचायत महागामा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान दोनों नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों, नागरिक सुविधा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, साफ सफाई, शहरी परिवहन, जल मीनार, ड्राई जोन वाले वार्डो की संख्या, नगर क्षेत्र में चापाकलों की संख्या, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी), पानी टैंकरों की संख्या सहित विभिन्न बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
*पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश :*
आगामी दिनों में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर दोनों निकायों में जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने , निकायों क्षेत्र के सभी चापाकलों की मरम्मती करवाने, पेयजल से संबंधित शिकायत निवारण सेल का गठन करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी करने, ठीक ना हो सकने वाली खराब मोटरों/ स्टार्टरों को बदलवाने, ड्राई जोन वाले वार्डो में टेंकरों की व्यवस्था करने, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट शिवपुर के लिए आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए स्पेयर्स पार्ट्स की व्यवस्था रखने, 24 * 7 घंटे मैन्युअल मॉनिटरिंग करने तथा सभी जलापूर्ति व्यवस्थाओं को समुचित रखरखाव एवं प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी गोड्डा/ महागामा श्री आशीष कुमार एवं नगर परिषद गोड्डा/महागामा के कर्मी गण मौजूद रहे।