उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित
राष्ट्र संवाद सं
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के बैठक में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का समीक्षा बैठक आहुत की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता 01 एवं 02 को निदेश दिया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सभी गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करना तथा छुटे हुए लाभुकों को शौचाल स्वीकृत करें। प्रधान मंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री जन-मन योजना के सभी लाभुकों का शौचालय स्वीकृत करने हेतु निदेश दिया गया। पंचायत स्तर पर निर्मित सेग्रीगेशन शेड तथा त्रि-साइकिल का संचालन कराने हेतु सभी कनीय अभियंता को एक एक पंचायत में सुचारू रूप से संचालन तथा सहयोग राशि प्राप्त करने हेतु लोंगों को जागरूक करने का निदेश दिया गया।
जल जीवन मिशन के तहत् ग्रीष्म काल का आगमन की स्थिति को देखते हुए बंद पडे सभी चापाकलों का युद्ध स्तर पर मरम्मति करने का निर्देश दिया। हर घर जल सत्यापन कार्य में गति लाने का निदेश दिया गया। साथ ही एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को संबंधित ग्राम जल स्वच्छता समिति को समर्पित करने हेतु निदेश दिया गया। आंगनबाडी एवं स्कूल में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराने हेतु निदेश दिया गया ताकि शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियता, जिला समन्वयक तथा प्रखंड वॉश समन्वयक उपस्थित थे।