सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
*आज दिनांक 04.04.2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई।*
उपायुक्त के द्वारा पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधीन संचालित सभी योजनाओं का प्रतिवेदन प्राप्त कर सभी की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त के द्वारा लाभुकों को नियमित रूप से पेंशन का लाभ प्रदान करने की दिशा में आवश्यक सतत कार्रवाई करने तथा लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गए।
*इस दौरान अपर समाहर्ता श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, सहायक निर्देशक जिला जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अभय कुमार एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे।*