उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी
राष्ट्र संवाद सं
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सरकारी अधिवक्ता,माँझी / ग्राम प्रधान एवं अन्य प्रबुद्धजनों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में संथाल सिविल रूल्स एवं संथाल परगना जस्टीस रेगुलेशन, 1893 के प्रावधानों को वर्तमान परिपेक्ष में प्रचलन में लाने हेतु प्रासंगिक रहने एवं विधिक पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।
बैठक में उपायुक्त द्वारा संथाल सिविल रूल्स एवं संथाल परगना जस्टीस रेगुलेशन, 1893 के प्रावधानों को वर्तमान परिपेक्ष में प्रचलन में लाने हेतु प्रासंगिक रहने एवं विधिक पहलुओं पर ग्राम प्रधानों से लिखित रूप में सुझाव मांगे गए।
ज्ञात हो कि राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची के अधिसूचना द्वारा संथाल सिविल रूल्स एवं संथाल परगना जस्टीस रेगुलेशन, 1893 के प्रावधानों को वर्तमान परिपेक्ष में प्रचलन में लाने हेतु प्रासंगिक रहने एवं विधिक पहलुओं पर समीक्षोपरान्त प्रतिवेदन समर्पित करने के निमित्त प्रमण्डलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रमण्डलान्तर्गत सभी जिलों के अपर समाहर्त्ता सदस्य / सदस्य सचिव के रूप में सम्मलित है।