तैलिक साहू महासभा 23 अप्रैल को मनाएगा भामाशाह जयंती ,
भामाशाह जयंती पर सरकारी अवकाश देने की मांग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वीर महा दानवीर भामाशाह जयंती पर 23 अप्रैल को सरकारी अवकाश एवं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन आगामी 10 अप्रैल गुरुवार को सौंपा जायेगा। यह निर्णय बुधवार को एग्रिको क्लब हाउस हॉल में हुई अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि 23 अप्रैल को दानवीर भामाशाह चौक (एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर) में सेवा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें भामाशाह के प्रतिमा को दूध से स्नान कराया जायेगा। माल्यार्पण एवं पूजा करने के बाद आम लोगों के बीच में भोग एवं शरबत वितरण किया जाएगा। इससे पहले एग्रिको मैदान से भामाशाह चौक तक बाइक रैली निकाली जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से आए हुए सम्मानित सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सदस्यता अभियान पर चर्चा किया गया। इस दौरान साकची गोलचक्कर में रामनवमी सेवा शिविर को सफल बनाने के लिए चर्चा किया गया। बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री पप्पू साहू, संचालन समिति सदस्य विनोद गुप्ता, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिवलोचन साह, राहुल बागबेड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष, संतोष गुप्ता नागडुगरी क्षेत्रीय अध्यक्ष, राकेश गुप्ता, नीरज साव, सरजू साव गोलमुरी क्षेत्रीय अध्यक्ष, अजय साव, शैलेंद्र कुमार एमजीएम थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रभात कुमार भुइयांडीह क्षेत्रीय अध्यक्ष, राजू साहू जिला सचिव, राजेश प्रसाद शांति नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष, आदि कई लोग मौजूद थे।
बैठक में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने मानगो डिमना रोड निवासी कंचन देवी को मानगो क्षेत्रीय महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया। महिलाओं ने माला पहनकर अभिवादन किया एवं जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया।